शिक्षकों का हड़ताल जारी

फोटो नं. 8 कैप्सन-शिक्षकों का धरना जारी कटिहार . वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर नियोजित शिक्षक महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बीआरसी केंद्र कटिहार के समक्ष हड़ताल पर शिक्षक गण डटे हुए हैं. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेगी, हमलोग हड़ताल पर डटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 8 कैप्सन-शिक्षकों का धरना जारी कटिहार . वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर नियोजित शिक्षक महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बीआरसी केंद्र कटिहार के समक्ष हड़ताल पर शिक्षक गण डटे हुए हैं. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेगी, हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखंड सचिव मो शफकुस्समा ने कहा कि संघ के अगले आदेश पर ही हम हड़ताल तोड़ेंगे नहीं तो यह हड़ताल बदस्तुर जारी रहेगा. इस मौके पर प्रशांत मिश्र, मनोज सिंह, नीतीश कुमार चौबे, कल्पना कुमारी, कुमारी सूची रत्न, बीबी सबीना खातून, विनोद उरांव समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version