तूफान पीडि़तों को नहीं मिली सहायता
आजमनगर . पिछले दिनों आये तूफान में सालमारी पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी रंजीत कुमार सहनी, बुद्धन सहनी का फूस का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों बीपीएल परिवार से आते हैं. अब तक इन पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास सहित अन्य लाभ उपलब्ध नहीं हो सका है. पंचायत की मुखिया […]
आजमनगर . पिछले दिनों आये तूफान में सालमारी पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी रंजीत कुमार सहनी, बुद्धन सहनी का फूस का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों बीपीएल परिवार से आते हैं. अब तक इन पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास सहित अन्य लाभ उपलब्ध नहीं हो सका है. पंचायत की मुखिया खालेदा अंजुम ने बताया कि सहनी परिवार को इंदिरा आवास व नीलम देवी को अधूरी राशि मिली है जिसे पूरा करा दिया जायेगा.