profilePicture

वाहन की टक्कर में तीन लोग जख्मी

कटिहार: कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना पुल के समीप एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 10:25 AM

कटिहार: कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना पुल के समीप एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

लोगों की मदद से इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायल का इलाज आरंभ कर दिया. जानकारी के अनुसार हथिया दियारा निवासी सुबहा अली, रामनगर बंशी निवासी ताजेल व सलीम अपने मोटरसाइकिल से कटिहार की ओर आ रहे थे.

उसी क्रम में विपरित दिशा से आती हुई एक अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग रामनगर बंशी निवासी सलीम, ताजेल व हथिया दियारा निवासी सुबहा अली गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही रौतारा थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस भी केएमसीएच पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version