मंत्री के प्रयास से लगा चार ट्रांसफॉर्मर, 47 की मिली स्वीकृति

बारसोई . बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी के प्रयास से बारसोई क्षेत्र के चार खराब पड़े जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है तथा अन्य 47 नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंत्री सहयोगी मिलन दूबे एवं मनोज कुमार साह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:04 PM

बारसोई . बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी के प्रयास से बारसोई क्षेत्र के चार खराब पड़े जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है तथा अन्य 47 नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंत्री सहयोगी मिलन दूबे एवं मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रखंड के चौंदी पंचायत के जलकुमर गांव में, सुधानी गांव, रघुनाथपुर के छायपट्टी तथा लगवा गांव में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. वहीं बांकी 47 जगहों में नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति मिल गयी है. जिनमें जहरपुर, पिछड़ा, गांजन, पाचपोखर, माहीनगर, चांदपुर, गोन्दरा, कोटा, सतरघाट, लहगरिया, मानमन, मालतीपुर, बहरखार, बैरगाछी, बसंतपुर, बिघौर हाट, पीड़ासन, दुल्हापुर, गोविंदपुर, छोटा शिकारपुर, दो गछ, बाइस बिट्टा, कालियानगर ग्वाल टोली, ढुल्ली सिढी सुधानी, डेंगरापाड़ा, कुचिया मोड़, लखीटोला, सनकोला, लालपुर, बघार, बेलवाडांगी, करीमगंज, जलकुमर, धचना, भेलाई, बांसबाड़ी, रामपुर हरदार, मेलाई पोरवा, बस्तला, मनिकपुर, विश्वासपुर, बैथपाड़ा, मीठापुर, छायपट्टी, शिवानंदपुर गांव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version