भूमि विवाद में महिला को पीट कर किया घायल
फोटो- 4 कैप्सन इलाजरत घायल महिला कटिहार . मनिहारी मिर्जापुर निवासी एक देवर ने अपने ही भाभी पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय चिकित्सालय में भरती कराया गया. घायल महिला की गंभीर अवस्था को देख उसे कटिहार सदर […]
फोटो- 4 कैप्सन इलाजरत घायल महिला कटिहार . मनिहारी मिर्जापुर निवासी एक देवर ने अपने ही भाभी पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय चिकित्सालय में भरती कराया गया. घायल महिला की गंभीर अवस्था को देख उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मुसाफिर यादव की पत्नी मनोवा देवी के जमीन पर उसका देवर टाटी दे रहा था. जिसका विरोध मनोवा देवी ने किया. इस बात से आक्रोशित होकर देवर कैलाश यादव ने उसपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाबत घायल महिला के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.