केमिकल डालकर मखाना की खेती को किया बरबाद

फोटो नं. 30 कैप्सन-बरबाद किये गये मखाना फसल को दिखते किसान प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के बभनी गांव में ओम प्रकाश सिंह व वकील सहनी के तीन बीघा मखाना की फसल में अज्ञात लोगों द्वारा केमिकल डाल कर बरबाद कर दिया है. दोनों किसान हताश व परेशान हैं. मालूम हो कि बरारी निवासी ओमप्रकाश सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-बरबाद किये गये मखाना फसल को दिखते किसान प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के बभनी गांव में ओम प्रकाश सिंह व वकील सहनी के तीन बीघा मखाना की फसल में अज्ञात लोगों द्वारा केमिकल डाल कर बरबाद कर दिया है. दोनों किसान हताश व परेशान हैं. मालूम हो कि बरारी निवासी ओमप्रकाश सिंह व दरभंगा निवासी वकील सहनी बभनी गांव के सदानंद तिवारी से लीज पर खेती लेकर मखाना की खेती की थी. ये लोग कई वर्षों से खेती कर रहे थे. साहूकार से कर्ज लेकर मखाना की खेती की. अगले माह से मखाना निकाला जाता. इसी बीच किसी ने ऐसा कारनामा कर दिया. जिससे सारी फसल नष्ट हो गयी. किसान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसने साहूकार से कर्ज लेकर खेती की. लोगों ने फसल की बरबाद कर दिया. इन लोगों ने मुझे कहीं का भी नहीं छोड़ा. मुझे चिंता सताने लगी है. इधर लोजपा के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version