रेल की चपेट में आकर मौत
कदवा. प्रखंड के सिंहरौल ग्राम निवासी स्व अंसाफ का 25 वर्षीय पुत्र मो मिन्सर के ट्रेन के चपेट में आने के कारण दिन रविवार को हो गयी. जिसके मृत शरीर को आज उनके परिजनों ने बारसोई जीआरपी पुलिस से प्राप्त किया. घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मो मिन्सर परिवार में कलह होने पर […]
कदवा. प्रखंड के सिंहरौल ग्राम निवासी स्व अंसाफ का 25 वर्षीय पुत्र मो मिन्सर के ट्रेन के चपेट में आने के कारण दिन रविवार को हो गयी. जिसके मृत शरीर को आज उनके परिजनों ने बारसोई जीआरपी पुलिस से प्राप्त किया. घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मो मिन्सर परिवार में कलह होने पर रविवार से गुम था. जिसका पता आज ढूंढ़ने पर चला. मिन्सर सुधानी रेलवे आउटर के पास ट्रेन की चपेट में आ गया. जहां उसकी मृत्यु हो गयी.