सब स्टेशन निर्माण में देरी, आक्रोश

बरारी: प्रखंड क्षेत्र का बहुचर्चित मांग 33 हजार केभीए का विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य अधर में लटका होने से प्रखंड क्षेत्र की ग्रामीण जनता आक्रोशित हैं. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस ओर निष्क्रिय रहे हैं. 9 वर्षो से पावर सब-स्टेशन निर्माण कार्य का मामला फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार राजद शासनकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:41 AM
बरारी: प्रखंड क्षेत्र का बहुचर्चित मांग 33 हजार केभीए का विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य अधर में लटका होने से प्रखंड क्षेत्र की ग्रामीण जनता आक्रोशित हैं. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस ओर निष्क्रिय रहे हैं. 9 वर्षो से पावर सब-स्टेशन निर्माण कार्य का मामला फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार राजद शासनकाल में ऊर्जा मंत्री श्याम रजक ने बरारी प्रखंड के 33 हजार केभीए विद्युत पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास किया था.

एनडीए की सरकार बनने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मांग ने जोड़ पकड़ा तो विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने विधानसभा में प्रश्न उठाया. वर्ष 2009 से 2015 आ गया लेकिन पावर सब-स्टेशन का निर्माण नहीं हो पाया. बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन के अधिकारी व सदस्यों ने बताया कि विद्युत पावर सब-स्टेशन निर्माण कार्य दिल्ली की इनरगो कंपनी ने लिया है.

इनरगो के टीम इंजीनियर बालमुकुंद सिंह पूरी टीम के साथ 14 जनवरी 2015 को जमीन सर्वे करने आयी थी और तीन माह में कार्य आरंभ करने की बात कही थी. लेकिन चार माह बीत जाने पर भी विद्युत विभाग निष्क्रिय बना हुआ है. अब चुनाव नजदीक आ गये हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि बरारी की जनता को गुमराह कर पावर सब स्टेशन कार्य के नाम पर राजनीति करने की साजिश हो रही है. जनता अब जान चुकी है. किसी भी प्रकार की खोखली वादों या छलावों को नहीं सहेगी.

Next Article

Exit mobile version