19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक कार्यो में करें हिंदी का प्रयोग

कटिहार: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से विकास भवन के सभा कक्ष में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता राजेंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्रम में अपने संबोधन में अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारतीय संविधान […]

कटिहार: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से विकास भवन के सभा कक्ष में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता राजेंद्र प्रसाद ने की.

कार्यक्रम में अपने संबोधन में अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारतीय संविधान में देश की राजभाषा का गौरवपूर्ण स्थान प्रदान किया गया. हिंदी ने राष्ट्रीय एकता, देश प्रेम, सदभावना को मजबूत किया है. उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन एवं राजकीय कार्यों में हिंदी का प्रयोग करने की अपील की. कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमलोग सिर्फ 14 सितंबर को ही हंिदूी को याद करते है तथा हंिदूी के प्रयोग की बात करते है. उन्होंने कहा हिंदी के साथ अन्य भाषाओं का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी माताएं सम्मान की पात्र है. किंतु अपनी माता सबसे विशिष्ट होती है. उन्होंने फादर कामिल बुले के योगदान का भी स्मरण किया.

इस अवसर पर डीएस कॉलेज के प्राध्यापक अनवर इरज ने कहा कि हिंदी और उर्दू सगी बहनें है. दोनों की उत्पत्ति खड़ी बोली और अपभ्रंश से हुई है. उन्होंने कहा कि उर्दू यदि दिल है तो हिंदी उसकी धड़कन है. हिंदी एवं उर्दू का कोई अलग नहीं कर सकता है. उन्होंने कविता कहा कि लिपटता हूं जब मां से तो मौसी मुस्कुराती है.गजल कहता हूं उर्दू में तो हिंदी मुस्कुराती है. उन्होंने कहा कि समरसता के जवान, हिंदी जवान है. इस सभ्यता की जान, हिंदी जवान है. सदभाव व सौहार्द इसका मिजाज है. डीपीओ अजरुन राम ने कहा कि भाषा के अधिकार पर नजदीकी बढ़ती है. इसलिए इस देश को एक बनाने के लिए एक भाषा होनी चाहिए और वह भाषा हिंदी होनी चाहिए.

इस कार्यक्रम में शिवशंकर नीलकंठ ने देश भाषा संस्कृति की बेटी, सहज दुलारी, प्यारी हंिदूी डा जवाहर देव ने पूरब हिंदी तथा अन्य कवियों ने कविता पाठ किया तथा श्री वंदना त्रिवेदी, विजय कुमार राउत आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

क्षेत्रीय महासभा ने मनाया हिंदी दिवस

कटिहार. अखिल भारतीय पूर्वी क्षेत्रीय महासभा जिला शाखा कटिहार की ओर से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अरविंद पटेल ने किया.

मौके पर विशेष लोक अभियोजक सह अधिवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को राज्य भाषा संबंधी संवैधानिक उपबंध संविधान सभा द्वारा हिंदी को पारित किया गया. इसी ऐतिहासिक दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षाविद डा टीएन तारिक ने कहा कि आज पूरा देश द्विभाषि होने के अभिशप्त है.

अधिवक्ता प्रकाश कुमार राय ने कहा कि राष्ट्र को अंगरेजी भाषा से मुक्त दिलाये है. वही अधिवक्ता शंभू प्रसाद, डा सचिदानंद सिंह पटेल, प्रो अनिल कुमार, दिनेश महतो, रामाकांत राय ने भी अपन-अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद थे.

��्र, एसआइ धमेंद्र कुमार, महानंद सोरेन, नीतेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें