नियोजित शिक्षकों की विवरणी 31 तक जमा करें : डीपीओ
कटिहार . समाहरणालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीपीओ श्री सिंह ने बीइओ को विभागीय आदेश से अवगत कराया. डीपीओ ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र का जांच किया जाना है. विभाग ने जांच प्रक्रिया पूर करने […]
कटिहार . समाहरणालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीपीओ श्री सिंह ने बीइओ को विभागीय आदेश से अवगत कराया. डीपीओ ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र का जांच किया जाना है. विभाग ने जांच प्रक्रिया पूर करने के लिए कैलेंडर जारी किया है. साथ ही नियोजित शिक्षकों की सभी तरह की सूचना के लिए विदित प्रपत्र तैयार किया गया है. सभी बीइओ को 31 मई तक हर हाल में विदित प्रपत्र में नियोजित शिक्षकों को जानकारी जिला स्थापना को उपलब्ध कराना है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हर दिन नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के जांच को लेकर हो रही कार्रवाई के बारे में पूछताछ की जाती है. डीपीओ ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीइओ के विरुद्ध विभाग को अवगत कराया जायेगा. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनाथ रजक सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे.