प्रचंड गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

फोटो 8 कैप्सन-युवती गरमी से राहत पाने की कोशिश करती प्रतिनिधि, कटिहारभीषण गरमी व तपिश से गुरुवार को लोग अत्याधिक परेशान रहे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दस बजे दिन से शाम पांच बजे तक आसमान से मानो आग बरस रहा था. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व 27 डिग्री न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

फोटो 8 कैप्सन-युवती गरमी से राहत पाने की कोशिश करती प्रतिनिधि, कटिहारभीषण गरमी व तपिश से गुरुवार को लोग अत्याधिक परेशान रहे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दस बजे दिन से शाम पांच बजे तक आसमान से मानो आग बरस रहा था. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व 27 डिग्री न्यूनतम की दर्ज की गयी है. हालांकि शाम पांच बजे के बाद धूप का प्रभाव कम हो गया. लेकिन गरमी व उमस से लोग परेशान थे. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थिति थी. इक्का दुक्का बाइक व बड़े वाहन गुजरते दिखी. दूसरी तरफ शीतल पेय पदार्थ व फल आदि की बिक्री करने वालों की चांदी रही. कोल्ड ड्रिंक्स के दुकान में लोगों की भीड़ लगी रही. गरमी के वजह से गरीब मजदूर वर्ग काफी परेशानी उठाना पड़ा. कोल्ड ड्रिंक्स का बढ़ा डिमांडबढ़ती गरमी व तेज धूप से कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री बढ़ गयी है. स्थानीय शहीद चौक, मंगल बाजार, बाटा चौक, गर्ल्स स्कूल मोड़, मिरचाईबाड़ी, बड़ा बाजार सहित विभिन्न बाजारों व चौक चोराहों पर स्थित कोल्ड ड्रिंक्स के दुकानों पर भीड़ रही. स्टेशन व बाजार में पेय जल का संकटगुरुवार की तेज धूप व गरमी से परेशान लोग शहर व रेलवे स्टेशन पर पेयजल संकट से जुझते रहे. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ा. यही स्थिति रेलवे स्टेशन की रही. रेलवे स्टेशन शीतल पेयजल नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. प्लेटफार्म की लंबाई अधिक होने की वजह से उसके अनुरूप सुविधा का घोर अभाव है खासकर यात्रियों को इस गरमी में पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version