पाठकों को आज मिलेगा गिफ्ट

कटिहार: इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. प्रभात खबर नववर्ष धमाका के तहत 22 मई को कूपन चिपका हुआ फार्म जमा होगा व हाथों-हाथ स्क्रेच के बाद गिफ्ट मिलेगा. कूपन स्क्रेच का आयोजन शहर के बस स्टैंड नगर निगम कार्यालय के समीप प्रभात खबर एजेंसी व कुरसेला बस स्टैंड के पास होना है. पाठकों को कूपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:57 AM
कटिहार: इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. प्रभात खबर नववर्ष धमाका के तहत 22 मई को कूपन चिपका हुआ फार्म जमा होगा व हाथों-हाथ स्क्रेच के बाद गिफ्ट मिलेगा. कूपन स्क्रेच का आयोजन शहर के बस स्टैंड नगर निगम कार्यालय के समीप प्रभात खबर एजेंसी व कुरसेला बस स्टैंड के पास होना है. पाठकों को कूपन सटा हुआ फार्म 22 मई को जमा करना होगा.

स्क्रेच के बाद उन्हें उसी समय वह गिफ्ट दे दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर नववर्ष धमाका के तहत 90 दिनों तक कूपन जारी किया गया था. 70 कूपन चिपका कर फॉर्म जमा करने पर ही पाठक को स्क्रेच दिया जायेगा. साथ ही सभी शर्तें पूर्ववत ही रहेगी. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9431412258 पर संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version