पंज प्यारों की अगुवाई में निकाली गयी शोभायात्रा
बरारी . खालसा पंथ के पांचवीं पातशाही गुरुअरजन देवी जी महाराज की 408 वां महान शहीदी गुरुपर्व के दूसरे दिन गुरुग्रंथ साहिब की अगुवाई करते पंज प्यारों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जो बोले सो निहाल सत्श्री अकाल के जयघोष के साथ शब्द कीर्तन, गायन करती महिलाओं ने नगर भ्रमण किया. माता मुखोकौर सम्पतो […]
बरारी . खालसा पंथ के पांचवीं पातशाही गुरुअरजन देवी जी महाराज की 408 वां महान शहीदी गुरुपर्व के दूसरे दिन गुरुग्रंथ साहिब की अगुवाई करते पंज प्यारों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जो बोले सो निहाल सत्श्री अकाल के जयघोष के साथ शब्द कीर्तन, गायन करती महिलाओं ने नगर भ्रमण किया. माता मुखोकौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में तीन दिवसीय गुरुपर्व के आयोजन में सिख समुदाय सहित श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब की विशाल शोभा यात्रा में शरीक हुए. गुरुग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा नगर भ्रमण किया. जिसमें सबसे आगे बैंड पार्टी, पानी की टैंकलॉरी जो सड़क मार्ग को पानी से पवित्र कर कतारबद्ध महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई करती रही. केशरिया वस्त्र पहने खालसा के हाथ में नंगी तलवारें वाहेगुरु का जाप करते हुए गुरुग्रंथ साहिब की सुरक्षा में तैनात बढ़ते रहे. कलकत्ता के ज्ञानी सुखविंदर सिंह, अमृतसर पंजाब के राज्ञी जत्था भाई मंजीत सिंह, कलकत्ता के ज्ञानी श्रवण सिंह आदि जत्था द्वारा मनोहर कीर्तन का श्रवण कराया गया. शोभा यात्रा में बाहर से आये कलाकारों के द्वारा शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई. गांव वासी ने शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा की.