पावर सब स्टेशन के निर्माण में देरी से आक्रोश

बरारी . बरारी प्रखंड का 33 हजार केवीए का विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.इस कार्य का अब तक शिलान्यास भी नहीं हो सका है. निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर नीतीश कुमार राम व इनरगो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कनीय अभियंता एस गांगुली ने बताया कि अब सिर्फ पीएसएस का मेजरमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:05 PM

बरारी . बरारी प्रखंड का 33 हजार केवीए का विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.इस कार्य का अब तक शिलान्यास भी नहीं हो सका है. निर्माण प्रोजेक्ट मैनेजर नीतीश कुमार राम व इनरगो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कनीय अभियंता एस गांगुली ने बताया कि अब सिर्फ पीएसएस का मेजरमेंट करना है. इसके बाद दो या तीन दिनों में कार्य शुरू किया जायेगा. नौ माह में कार्य पूरा हो सकेगा.बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, पूर्व उपप्रमुख अमरेंद्र सिंह, मुखिया राजेंद्र पासवान, सरपंच रामखेलावन पासवान ने भी स्थलीय जांच कर बताया कि एक भी सामग्री, पावर सब-स्टेशन नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version