23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्षेत्र में पेयजल की समस्या से लोग परेशान

कटिहार . रेलवे क्षेत्र में पीने का पानी एवं दैनिक उपयोग के लिए पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. रेलवे के क्वार्टरों में रेल प्रशासन द्वारा सप्लाई किया गया पानी का उपयोग किया जाता है. रेल प्रशासन रेलवे क्वार्टरों में पानी सप्लाई के लिए कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित लाल पुल के पास नदी में दो […]

कटिहार . रेलवे क्षेत्र में पीने का पानी एवं दैनिक उपयोग के लिए पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. रेलवे के क्वार्टरों में रेल प्रशासन द्वारा सप्लाई किया गया पानी का उपयोग किया जाता है. रेल प्रशासन रेलवे क्वार्टरों में पानी सप्लाई के लिए कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित लाल पुल के पास नदी में दो नलकूप का निर्माण कर जीआपी चौक के पास स्थित बड़े पोखर में लाया जाता है. जहां पानी को साफ करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है. इतने बड़े रेलवे क्षेत्र में स्थित हजारों रेलवे क्वार्टरों के लिए मात्र दो नलकूप की व्यवस्था की गयी है. कहा जाता है कि फिल्टर पोखर से पानी साफ होने के बाद पंप द्वारा रेलवे क्षेत्र के अन्य कई टंकियों में भेजा जाता है. विभिन्न टंकियों में जमा किया गया पानी को टेप द्वारा क्वार्टरों में सप्लाई किया जाता है. जबकि पिछले दिनों कई बार यूनियनों द्वारा रेलवे क्वार्टरों में पानी सप्लाई ठीक करने की मांग की थी. रेल क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए रेल कर्मी निजी तौर पर चापाकल लगा कर पानी की कमी को पूरा करते हैं. क्योंकि रेलवे द्वारा सप्लाई किया गया पानी सीमित समय और मात्रा में आपूर्ति की जाती है, जो पर्याप्त नहीं है. कहते हैं रेल अधिकारीइस बाबत रेल अधिकारी एडीइएन कहते हैं कि दो नलकूप से पानी लाया जाता है. जो फिल्टर हाउस से होकर क्वार्टरों को पानी सप्लाई किया जाता है. शेष रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों की साफ-सफाई के लिए अलग व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें