प्रधानाध्यापिका पर लगा गड़बड़ी का आरोप

फोटो नं. 30 कैप्सन-बैठक में उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्य व अन्य.प्रतिनिधि, मनसाहीसमिति सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के चकमन स्थित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापिका पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मामला उक्त विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर उठा. इसमें अध्यक्ष बसंती देवी ने बताया कि पिछले पांच महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:05 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-बैठक में उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्य व अन्य.प्रतिनिधि, मनसाहीसमिति सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के चकमन स्थित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापिका पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मामला उक्त विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर उठा. इसमें अध्यक्ष बसंती देवी ने बताया कि पिछले पांच महीनों से समिति की कोई बैठक आहूत नहीं की गयी है और न ही अध्यक्ष होने की हैसियत से निर्माण कार्य के लिए की गयी, किसी निकासी के उन्हें खबर है. समिति सदस्य नरगिस खातून ने घटिया निर्माण एवं सदस्यों की जानकारी के बगैर गुपचुप तरीके से किये जा रहे निर्माण एवं निकासी को लेकर तल्ख सवाल उठाये. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. मौके पर सदस्य सचित, ममता देवी, नरगिस खातून, सगरा खातून, पूनम देवी, उर्मिला देवी, सोनिया देवी, पंचायत समिति सदस्य शंभू मंडल, भूमिदाता राधा देवी, ग्रामीण मो मंसूर, हरिनारायण मंडल, जागेश्वर मंडल, मो जहांगीर, सुशील मंडल, राजेश कुमार मंडल, सुरेश मंडल, मो शहीद समेत दर्जनों लोग शामिल थे. कहती हैं प्रधानाध्यापिका प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी से इस मामले में बात की गयी तो उन्होंने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि जो भी कार्य किया गया है वह नियमानुसार है. ग्रामीणों ने जांच की मांग की है जांच होने पर सब कुछ साफ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version