बीडीओ को विदाई दी, नये का स्वागत
फोटो नं. 4 कैप्सन-बीडीओ को विदाई देते कटिहार. सदर प्रखंड के बीडीओ रंधीर कुमार का तबादला अमदाबाद होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख राम लखन साह ने उनके कार्यकाल में हुए कार्यों का चर्चा किया. वहीं नव पदस्थापित बीडीओ किशोर कुणाल का भी स्वागत किया […]
फोटो नं. 4 कैप्सन-बीडीओ को विदाई देते कटिहार. सदर प्रखंड के बीडीओ रंधीर कुमार का तबादला अमदाबाद होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख राम लखन साह ने उनके कार्यकाल में हुए कार्यों का चर्चा किया. वहीं नव पदस्थापित बीडीओ किशोर कुणाल का भी स्वागत किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने नव पदस्थापित बीडीओ से काफी उम्मीदें जतायी है. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गौतम कुमार, बीसीओ नंदन कुमार, कल्याण पदाधिकारी अवधेश मंडल, पंचायत समिति सदस्य मो इब्राहिम, खलिर्लूर रहमान, अजय सोरेन समेत सभी जन प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.