ट्रेनों के परिचालन विलंब होने से यात्री परेशान

कटिहार. भीषण गरमी के मौसम से जहां लोग परेशान है. वहीं महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी अत्यधिक बढ़ गयी है. कटिहार स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12423 डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटा, ट्रेन संख्या 12435 गोवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भाया कटिहार-लखनऊ तीन घंटा, ट्रेन संख्या 2501 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

कटिहार. भीषण गरमी के मौसम से जहां लोग परेशान है. वहीं महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी अत्यधिक बढ़ गयी है. कटिहार स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12423 डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटा, ट्रेन संख्या 12435 गोवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भाया कटिहार-लखनऊ तीन घंटा, ट्रेन संख्या 2501 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोवाहाटी-नयी दिल्ली तीन घंटा विलंब से चली. वहीं दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस शनिवार को रद्द कर दिया गया है. -कहते हैं रेल अधिकारीइस मामले में डीओएम टीके भौमिक ने बताया कि अलीपुरद्वार रेल मंडल क्षेत्र में एक ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसके कारण ट्रेन लेट चल रही है.

Next Article

Exit mobile version