श्याम सुंदर ठाकुर की पुण्य तिथि धूमधाम से मनायी

फोटो संख्या-7,8 कैप्सन-संबोधित करते वक्ता व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में कटिहार के जन प्रिय नेता स्व श्याम सुंदर ठाकुर की पुण्य तिथि धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल ने किया. जबकि मंच संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

फोटो संख्या-7,8 कैप्सन-संबोधित करते वक्ता व उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में कटिहार के जन प्रिय नेता स्व श्याम सुंदर ठाकुर की पुण्य तिथि धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल ने किया. जबकि मंच संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि स्व ठाकुर कटिहार के जन प्रिय एवं सच्चे नेता थे. जो समाजिक जीवन केक लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया. समारोह क ो संबोधित करते हुए मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सीताराम दास, डॉ राम प्रकाश महतो, ने भी श्याम सुंदर बाबू के कार्यो की सराहना करते हुए जनता का सही सेवक के रूप में एवं समाजवादी विचार धारा के प्रतीक बताया. वहीं कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में सतीश ठाकुर, जय लाल कुशवाहा, ललित चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद साह, गणेश मल्लिक, हबीर्बुर रहमान, श्री कांत मंडल, मो जलील, सीमा पूर्वे, डॉ नरेश झा, सच्चिदानंद स्नेही, विनिता यादव, ललिता देवी, रेखा सिन्हा, सच्चितानंद पटेल, केदार पासवान, वसीम इकबाल, आशीष बलिदानी, हीरा लाल राही, राके श ठाकूर, महेश ठाकुर, अशफाक, सुदामा सिंह निषाद, श्याम चौधरी, पप्पू शर्मा, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version