इ-किसान भवन का शिलान्यास विधायक ने किया
कटिहार . योजना विभाग बिहार सरकार द्वारा ई किसान भवन का बरारी प्रखंड परिसर में अवस्थित नर्सरी में इ-किसान भवन का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने किया. मौके पर उपप्रमुख अजय कुमार सिंह ने बताया कि इ-किसान भवन के निर्माण से किसानों को इसका लाभ मिलेगा. शिलान्यास स्थल पर किसी […]
कटिहार . योजना विभाग बिहार सरकार द्वारा ई किसान भवन का बरारी प्रखंड परिसर में अवस्थित नर्सरी में इ-किसान भवन का शिलान्यास विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने किया. मौके पर उपप्रमुख अजय कुमार सिंह ने बताया कि इ-किसान भवन के निर्माण से किसानों को इसका लाभ मिलेगा. शिलान्यास स्थल पर किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिससे कितने की लागत से भवन का निर्माण होगा यह लोगों को पता नहीं चल पा रहा है. आम बगीचे नर्सरी में प्रखंड ई किसान भवन का शिलान्यास शिलापट पर प्रक्कलित राशि का उल्लेख नहीं होने से जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आपत्ति जताया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सत्ता पक्ष को आमंत्रित भी नहीं किया गया है.