बरारी . प्रखंड के सुदाम मंडल गोविंदपुर थाना आजमनगर ने अपनी पुत्री की शादी बरारी थाना के मझेली निवासी सुरेश मंडल के पुत्र विनित रमण के साथ तय की. इसमें 3 मई को छेका किया गया. 10 मई को तिलक समारोह संपन्न किया गया था. इसमें सोना चांदी के आभूषण वधू पक्ष से देने की बात कही गयी थी. 7 जून को विवाह की तिथि निर्धारित की गयी थी. वधू पक्ष विवाह की तैयारी में जूटी थी. 23 मई को वर पक्ष की ओर से 5 लाख रुपये दहेज की मंाग किये जाने का आरोप लगाया है. इस खबर को सुन कर सुदाम मंडल कुछ ग्रामीणाों के साथ मधेली गांव पहुंचे व वर पक्ष के साथ बातचीत की. लेकिन, वर व उसके परिजनों द्वारा पांच लाख रुपये दहेज में मांग की गयी व दहेज राशि नहीं देने पर विवाह तोड़ने की बात कही. वर पक्ष की ओर से विवाह के लिए तैयार नहीं होने पर लड़की के पिता ने बरारी थाना में दहेज का मामला दर्ज कराया है. बरारी थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 85/15 के तहत दहेज का मामला दर्ज किया गया पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी में जूट गयी है.
दहेज की मांग को लेकर शादी टूटी, मामला दर्ज
बरारी . प्रखंड के सुदाम मंडल गोविंदपुर थाना आजमनगर ने अपनी पुत्री की शादी बरारी थाना के मझेली निवासी सुरेश मंडल के पुत्र विनित रमण के साथ तय की. इसमें 3 मई को छेका किया गया. 10 मई को तिलक समारोह संपन्न किया गया था. इसमें सोना चांदी के आभूषण वधू पक्ष से देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement