मुहर्रम जुलूस में करतब दिखाने के दौरान 45 लोग हुए जख्मी

सभी घायलों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:59 PM

कटिहार. मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान लाठी-डंडा भांजाने के क्रम में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायल अवस्था में सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बुधवार को शहर में निकाले गये मुहर्रम जुलूस में करतब दिखाने के दौरान कई युवा घायल हो गये. सुबह और रात में निकले जुलूस में चोट लगने पर 45 लोग घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर सभी का इलाज किया गया. इसमें से 35 लोगों को अधिक कटने और फटने के क्रम में उनकी सिलाई की गयी. हालांकि इतनी तादाद में घायल हुए लोग अपना इलाज कराने सदर अस्पताल तो पहुंचे लेकिन सभी अपना इलाज कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी ले लिया. इसमें कोई भी इतनी गंभीर अवस्था में घायल नहीं हुआ था. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हो. मुहर्रम पर्व को लेकर सदर अस्पताल में खासतौर पर ड्रेसिंग कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई थी. सभी दवाई को स्टॉक रखा गया था. ड्रेसर नागेंद्र सहनी ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर बड़ी संख्या में घायल होकर लोग सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे. जिन्हें डॉक्टर को देखने के बाद उनका इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि 45 लोग घायल होकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. जिसमें 35 लोगों के अधिक गहरा जख्म होने के कारण उनकी सिलाई की गयी. उन्होंने बताया कि हालांकि घायल अवस्था में किसी को सदर अस्पताल में भर्ती नहीं हुए. सभी अपना ट्रीटमेंट कराने के बाद यहां से चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version