कटिहार सदर अस्पताल ब्लड सेंटर व बीएमपी-7 कटिहार के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को बीएमपी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीएमपी-7 कमांडेंट हरिशंकर कुमार ने किया. रक्तदान शिविर में बीएमपी-7 के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 45 जवानों ने रक्तदान किया. ब्लड सेंटर से पहुंचे टीम के द्वारा 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. कमांडेंट हरिशंकर कुमार ने जवानों को ब्लड डोनेट को लेकर प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है. रक्तदान करने से न केवल अपने शरीर बेहतर स्वस्थ रख सकते हैं. अपने डोनेट किये गये ब्लड से किसी की जान भी बचा सकते हैं. कमांडेंट ने कहा कि जवानों का धर्म है कि दूसरों की सुरक्षा और जान की हिफाजत करना और अपने इस धर्म को सभी जवान भली-भांति निभायें. कमांडेंट से प्रेरित होकर 45 जवानों ने अपना रक्तदान किया. इस अवसर पर सीडीओ सह ब्लड सेंटर के प्रभारी डाॅ अशरफ रिजवी, सियाराम यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अभिजीत दास, डीपीएम शौनिक प्रकाश शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे. ब्लड सेंटर से पहुंचे पदाधिकारी ने भी रक्तदान करने से क्या लाभ होता है. इसके बारे में विस्तृत रूप से जवानों को जानकारी दी. एक स्वस्थ व्यक्ति को कितने दिनों में रक्तदान करना चाहिए. इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया. शिविर को सफल बनाने में डाॅ बैद्यनाथ, परवेज जाफर असर्फी, हेमन्त कुमार, राम निलेखन दुबे, रेशमा परवीन, सन्नी पोद्दार आदि ने अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है