पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक
फोटो 32 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग फलका . प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के मनरेगा भवन में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर विधान परिषद के प्रत्याशी रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने सदस्यों से रूबरू होकर उनके दुख दर्द को सुना. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार […]
फोटो 32 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग फलका . प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के मनरेगा भवन में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर विधान परिषद के प्रत्याशी रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव ने सदस्यों से रूबरू होकर उनके दुख दर्द को सुना. इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कटिहार से विधान पार्षद चुनाव में राजा व रंक के बीच लड़ाई होने वाला है. वर्तमान पार्षद को पटखनी देकर चीत कर देंगे. मैं गरीब का बेटा हूं समाज की भलाई के लिए हमेशा पागल रहता हूं. पंचायत प्रतिनिधियों के हक हूकूक की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा. मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है. कुछ भी दूंगा तो सम्मान व प्यार. इस बार पंचायत प्रतिनिधियों को अपने साथी को निर्वाचित करने की अपील की. जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने कहा कि इस बिहार के सभी पार्षद के सदस्य हमारे बीच के लोग होंगे. जो दुख को भली भांती समझेंगे. लिहाजा पागल यादव हमारे बीच के व्यक्ति है. इसे निर्वाचित करना है. इस बैठक के माध्यम से विधान पार्षद का चुनाव लड़ने का इजाजत मांगने आये हैं. हम वैसे व्यक्ति को साथ देंगे जो हमारी लड़ाई लड़े. इसके अलावा कोढ़ा के प्रमुख वकील दास ने भी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही. इस मौके पर मुखिया सहुर्लर रहमान, बबलू पासवान, कमलेश्वरी मंडल, मधु देवी, पूर्व मुखिया अलेशुर रहमान, हिृदय यादव, समिति सदस्य अकीला खातुन, तेजनारायण यादव, चंद्रकांत मंडल, कांग्रेस अध्यक्ष साजिद आलम, राजद नेता सुबोध यादव, समाज सेवी परमानंद शर्मा, उपमुखिया अंजूम आरा, मो कुद्दुस, जियाउल हक, रियास उद्ीन, धनराज मंडल, वसारत करीम कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.