किसान सलाहकारों ने दिया धरना
फोटो 31 कैप्सन-धरना पर बैठे किसान सलाहकार मनिहारी . मनिहारी प्रखंड के सभी किसान सलाहकार अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर प्रखंड मुख्याल पर बैठे. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सलाहकार उम्रलेश कुमार ने की. किसान सलाहकार उम्रलेश सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा […]
फोटो 31 कैप्सन-धरना पर बैठे किसान सलाहकार मनिहारी . मनिहारी प्रखंड के सभी किसान सलाहकार अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर प्रखंड मुख्याल पर बैठे. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सलाहकार उम्रलेश कुमार ने की. किसान सलाहकार उम्रलेश सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक किसान सलाहकार हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसान सलाहकारों ने सभी कार्यों का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि किसान सलाहकारों को समायोजन वीएलडब्लू या वीइडब्ल के पद पर किया जाय. इसके लिए राज्य किसान सलाहकार संघ ने अपनी मांगें रखी थी. मांगें पूरी नहीं होने पर किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग का सभी कार्य ठप पड़ गया है. जिससे कृषक परेशान है. मौके पर किसान सलाहकार मो यूनुस खान, कौशल कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, मो महताब, सुमित कुमार, चंदन कुमार, रविशंकर चौधरी, जिला किसान सलाहकार संघ के अशोक कुमार यादव, मो मजहर, गौतम कुमार, रंजीत कुमार, भास्कर कुमार, मो सौहेल, अमदाबाद के सिवानचंद्र सिंह, जोतिश मंडल, रमेश मंडल, विक्रम कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.