पटना से अपहृत युवक को कटिहार जीआरपी ने किया बरमद

कटिहार . पटना कंकड़बाग थाना में दर्ज कांड 351/15 के अपहृत युवक को कटिहार जीआरपी ने रविवार की रात कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक के कोरिडोर से संदेहास्मद स्थिति में बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया. इस संदर्भ में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना कंकड़बाग निवासी राजन झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

कटिहार . पटना कंकड़बाग थाना में दर्ज कांड 351/15 के अपहृत युवक को कटिहार जीआरपी ने रविवार की रात कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक के कोरिडोर से संदेहास्मद स्थिति में बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया. इस संदर्भ में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना कंकड़बाग निवासी राजन झा ने अपने साले के अपहरण की आशंका को लेकर स्थानीय थाना में अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया था. कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक के कोरिडोर से युवक यश कुमार मोनू पिता दिलीप झा सहरसा महर्षि निवासी को जीआरपी ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया. श्री सिंह से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह सहरसा जिले के महर्षि का रहने वाला है. वह पटना कंकड़बाग में अपने जीजा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. जहां से वह कटिहार आ गया. श्री सिंह ने बताया कि कटिहार आने के वजह में युवक ने तरह तरह की कहानी बताया कभी उसने कहा कि उसे नशा खिला दिया गया था तो कभी कहता पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण वह अपने जीजा के यहां से भाग गया था. जीआरपी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में कंकड़बाग थाना संपर्क कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया सोमवार को बरामद युवक को उसके पिता के सुपूर्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version