गृह रक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को ले दिया धरना

कटिहार: राज्य मुख्यालय पटना के निर्देश पर बिहार रक्षा गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिसमें सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. धरना की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सचिव हीरा प्रसाद सिंह आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:16 AM

कटिहार: राज्य मुख्यालय पटना के निर्देश पर बिहार रक्षा गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. जिसमें सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. धरना की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सचिव हीरा प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों को नही मानी तो 26 मई को जिला पदाधिकारी, 28 मई को पुलिस अधीक्षक व 30 मई को अपने अपने क्षेत्र के विधायक व सांसद का घेराव करेगें.

साथ ही गृह रक्षक स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अगामी 1 जून को केंद्रीय संगठन एवं पटना जिला संगठन द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री का घेराव करगें. यदि सरकार फिर भी नही मानी तो अगामी 9 जून को गृहरक्षक अपने परिवार के साथ लोटा व कंबल लेकर राजधानी का अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. इस धरना प्रदर्शन में होमगार्ड संरक्षक विधायक सोमप्रकाश भी शामिल थे.

गौरतलब हो कि सूबे में गृहरक्षक अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनवरत आंदोलन में है कभी सड़क जाम तो कभी काला बिल्ला लगा कर कार्य करना व अनिश्चित कालीन हड़ताल, सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन में है. मौके पर महेंद्र झा, विरेंद्र कुमार शर्मा, कपिलदेव यादव, रंजीत सिंह, ललन कुमार झा, नीरो यादव, तेज कुमार चौबे, सरदार कुलवंत सिंह, ललित कुमार ठाकूर, पवन कुमार झा, आश्रय कुमार राम सहित दर्जनों की संख्या में होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version