तटबंधों की सुरक्षा व पेट्रोलिंग करें सुनिश्चित
कटिहार: समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारी करने के लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिम्मेदारी का निर्धारण भी किया. बैठक में जिला […]
कटिहार: समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारी करने के लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिम्मेदारी का निर्धारण भी किया.
बैठक में जिला सांख्यकी पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी को वर्षा मापक यंत्र की स्थिति को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, जबकि संकट ग्रस्त समूह की पहचान, बीमार व्यक्ति, गर्भवती व धात्री महिला की पहचान, मानव दावा की व्यवस्था, आकलन एवं भंडारण, सांप काटने की दवा, कलोरिन टेबलेट, ओ आर एस, एलोरगन टेबलेट, मोबाइल मेडिकल टीम व मेडिकल कैंप, शरण स्थल पर मेडिकल कैंप , नवजात शिशु का टीकाकरण व प्रसव की व्यवस्था आदि के लिए सिविल सजर्न को निर्देशित किया गया.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को तटबंध संबंधी प्रतिवेदन, तटबंध की मजबूती, चिह्नित बिंदू पर खाली बोरा, मिट्टी, बालू, लोहे का जाल आदि तटबंध पर गस्ती के लिए टीम गठित करने, नदियों के जलस्तर व जलग्रहण का नियमित सूचना देने आदि के लिए निर्देश दिया.
तटबंधों की सुरक्षा व पेट्रोलिंग के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को प्रभावित गांव में शुद्ध पेयजल को चापाकल लगाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व से लगाये गये चापाकल की मरम्मती करने, पेयजल परिवहन की व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्र में कलोरिन टेबलेट की व्यवस्था करने आदि जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में जिला पशु पालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी, भवन प्रमंडल, अंचल पदाधिकारी आदि को भी अपने अपने निर्धारित जिम्मेदारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त राधेश्याम साह, नगर आयुक्त राकेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा जयप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.