रेलवे स्टेशन पर सफाई का अभाव
कटिहार: रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई की समस्या बरकरार है. हालांकि रेलवे प्रशासन साफ सफाई का कार्य आउट सोर्सिग पर छोड़ रखा है. आउट सोसिर्ंग द्वारा साफ सफाई से लेकर यात्रियों द्वारा गंदगी फै लाने स्टेशन प्रबंधक गजेटेड द्वारा जुर्माना करने और राशि वसूलने का भी प्रावधान है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
कटिहार: रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई की समस्या बरकरार है. हालांकि रेलवे प्रशासन साफ सफाई का कार्य आउट सोर्सिग पर छोड़ रखा है. आउट सोसिर्ंग द्वारा साफ सफाई से लेकर यात्रियों द्वारा गंदगी फै लाने स्टेशन प्रबंधक गजेटेड द्वारा जुर्माना करने और राशि वसूलने का भी प्रावधान है.
रेल प्रशासन के निर्देश पर समय समय पर सफाई अभियान भी चलाया जाता है. बावजूद इसके साफ सफाई के मामले में रेल परिसर खास कर मॉडल स्टेशन परिसर व न्यू स्टेशन बिल्डिंग परिसर में सफाई नहीं होती. रेलवे प्रशासन के द्वारा साफ -सफाई के नाम पर रेलवे राशि तो खर्च करती है लेकिन देखरेख के अभाव में सफाई का कार्य बदहाल है. इससे यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ती है.
कहते हैं अधिकारी
इस मामले में एसएमजी आरके राम बताते हैं कि स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों से तीन महीने के दरम्यान 18 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध हॉकरों की धर पकड़ के लिए आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है और जेल भेजा जाता है.