बीच सड़क पर दिखी सअनि की दबंगई, महिला को सरेआम पीटा

समेली: जिले के पोठिया ओपी पुलिस की दबंगई सोमवार की शाम सामने आयी. सअनि गिरजा पासवान ने एक महिला की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं पासवान ने महिला को बाल पकड़ कर घसीटा भी. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:18 AM
समेली: जिले के पोठिया ओपी पुलिस की दबंगई सोमवार की शाम सामने आयी. सअनि गिरजा पासवान ने एक महिला की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं पासवान ने महिला को बाल पकड़ कर घसीटा भी. इससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. लोगों का गुस्सा देख आरोपी सअनि गिरजा पासवान थाना छोड़ कर भाग गये. हालांकि, पोठिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई का भरोसा दिला कर लोगों को किसी तरह शांत कराया.
जानकारी के अनुसार अनिल केशरी, सुनील केशरी व विनोद केशरी तीनों भाइयों के बीच जमीन विवाद व माता-पिता के भरण पोषण का विवाद चल रहा है. इसको लेकर पिछले रविवार को ही मामला थाना पहुंचा था. उस समय मामले को सलटाने के लिए मुखिया सहित स्थानीय लोगों को थाना अध्यक्ष ने जिम्मेवारी दी थी. मामला जब नहीं सुलझा, तो उषा देवी सोमवार की शाम शिकायत लेकर थाना जा रही थी. रास्ते में ही सअनि गिरजा पासवान मिल गये.

कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई. इसी पर सअनि ने महिला उषा देवी की खुलेआम सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. आरोप है कि सअनि ने महिला को बाल पकड़ कर काफी दूर तक घसीटा भी. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गयी. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख सअनि गिरजा पासवान वहां से भाग गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पोठिया ओपी पहुंच कर थाना को घेराव कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. लोगों ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग की. स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ने मामले की जानकारी एसडीपीओ राकेश कुमार को फोन पर दी व कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पीड़ित ने सअनि गिरजा पासवान के विरोध में लिखित आवेदन में मारपीट करने व बाल पकड़ कर घसीटने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी किमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पर हर हाल में कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version