पिता व पुत्र को पीआर बांड पर छोड़ा

आजमनगर . थाना क्षेत्र के बलिया पाड़ा दो भाइयों के बीच हुए विवाद के मामले में मंडल कारा में बंद डोमन अली की पत्नी मंजरी खातून के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने नामजद मुमताज व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया, फिर उसे पीआर पर छोड़ दिया. मालूम हो कि मुमताज के आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

आजमनगर . थाना क्षेत्र के बलिया पाड़ा दो भाइयों के बीच हुए विवाद के मामले में मंडल कारा में बंद डोमन अली की पत्नी मंजरी खातून के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने नामजद मुमताज व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया, फिर उसे पीआर पर छोड़ दिया. मालूम हो कि मुमताज के आवेदन पर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए डोमन व उसके पुत्र को जेल भेज दिये जाने के कारण पिछले दिनों बल्ली पाड़ा में आक्रोशित लोगों ने एएसआई को बंधक बना लिया था. तब मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने इंसाफ का पुरा भरोसा दिया था. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के समक्ष दोनों भाइयों के बीच सुलहनामा सह एकरारनामा करा दिया गया है. इधर राकंपा नेता जाकिर हुसैन ने सुशासन की सरकार में आवाम को इंसाफ दिलाना पुलिस का काम है. आप नेत्री साहिदा कुरेशी ने कहा कि इस मामले में पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए. विधायक बिनोद कुमार सिंह ने मामले में कहे कि पुलिस को निष्पक्ष होेकर काम करना चाहिए. व्यापार मंडल अध्यक्ष आजम ने कहा कि थाना व ओपी क्षेत्र के थानेदार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version