बैठक में चुनावी राणनीति पर हुई चर्चा

बारसोई . आगामी विधान पार्षद चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बैठक की. बैठक में चुनावी राजनीति पर विचार विमर्श किया गया. इसी क्रम में प्रखंड के बलवाडंागी, करणपुर, बसलगांव, विघोर, कमरौल, शिकारपुर, लगवा, दासग्राम, पंचायतों में सोमवार को बैठक की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

बारसोई . आगामी विधान पार्षद चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बैठक की. बैठक में चुनावी राजनीति पर विचार विमर्श किया गया. इसी क्रम में प्रखंड के बलवाडंागी, करणपुर, बसलगांव, विघोर, कमरौल, शिकारपुर, लगवा, दासग्राम, पंचायतों में सोमवार को बैठक की गयी तथा क्षेत्र की समस्या से सुन एमएलसी अशोक अग्रवाल ने इसे दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चुनाव में समर्थन देते हुए एकजुट होने को कहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मो मुजा, प्रखंड प्रमुख हाजि हसन अंसारी, अक्षय कुमार सिंह, रामचंद्र , मिथलेश, विष्णू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मसरूर, इरफानुर रहमान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version