आइआइटियन बनना चाहता है दीपांशु

फोटो-2 कैप्सन-परिजनों के साथ दीपांशु प्रतिनिधि, कटिहारसीबीएससी के 12वीं में जिला टॉपर बना दीपांशु राज का लक्ष्य आइआइटियन बनने का है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए शहर के कालीबाड़ी निवासी संगीता कुमारी व अधिवक्ता प्रदीप कुमार के पुत्र दीपांशु ने कहा कि उनका लक्ष्य आईआईिटयन बनना है. उन्होंने बताया कि इस साल नेशनल इंस्टीच्यूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

फोटो-2 कैप्सन-परिजनों के साथ दीपांशु प्रतिनिधि, कटिहारसीबीएससी के 12वीं में जिला टॉपर बना दीपांशु राज का लक्ष्य आइआइटियन बनने का है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए शहर के कालीबाड़ी निवासी संगीता कुमारी व अधिवक्ता प्रदीप कुमार के पुत्र दीपांशु ने कहा कि उनका लक्ष्य आईआईिटयन बनना है. उन्होंने बताया कि इस साल नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के इंट्रेस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 292 रैंक मिला है. जबकि कोटि के आधार पर उसका रैंक 30 वां है. जबकि जेईई मेंस परीक्षा में भी उनका चयन हुआ है. एडभांस की परीक्षा हुई है. जिसका परिणाम 18 जून को आयेगा. इस बीच वह ऑल इंडिया स्कॉलर शिप (एनएसटीएसटी) परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 609 वां व राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है. आरके मिशन में हुई प्रारंभिक शिक्षादीपांशु की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय रामकृष्ण विद्या मंदिर में हुई. नर्सरी से 8 वीं तक की पढ़ाई दीपांशु ने यहां की है. उसके बाद वह स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया. बातचीत में दीपांशु ने बताया कि आइआइटियन बनने के बाद अंतिम गोल उनका अंतराष्ट्रीय स्तर का पॉप सिंगर बनना है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version