पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पास

फोटो-34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख सीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार सौरभ ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कई प्रस्ताव लिये गये. चक्रवाती तूफान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:05 PM

फोटो-34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख सीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार सौरभ ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कई प्रस्ताव लिये गये. चक्रवाती तूफान में घर व फसल की क्षति का सर्वे का काम अबतक पुरा नहीं किये जाने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया. बीआरजीएफ दशम वित्त सहित कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में मुखिया दिलीप कुमार यादव, बिहारी लाल बूबना ने कहा कि पिछली बैठक में पदाधिकारियों के विरुद्ध लिये गये प्रस्ताव पर क्या कार्रवाई की गयी. इसकी जानकारी सदन में दी जाये. इस पर प्रमुख व बीडीओ कोई जबाब नहीं दे सके. बैठक में सीओ धीरज कुमार, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राके श कुमार, सांसद प्रतिनिधि नैमुल हक, बीईओ राधिका रमण शर्मा, मुखिया नैय्यर, प्रखंड पर्यवेक्षिका रंजना वर्मा, पंचायत समिति सदस्य शिवचल साह, उप प्रमुख प्रणव पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version