रेल लाइन के दोहरीकरण पर रेलवे ने दिया जोर: अपर महाप्रबंधक

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अपर महाप्रबंधक दयानंद झा ने बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग हॉल में रेल मंत्रालय में पारित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. श्री झा ने बताया कि बजट में अबतक की सबसे बड़ी राशि एक लाख, 11 हजार करोड़ रखी गयी है. इसमें से 67 प्रतिशत राशि केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अपर महाप्रबंधक दयानंद झा ने बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग हॉल में रेल मंत्रालय में पारित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. श्री झा ने बताया कि बजट में अबतक की सबसे बड़ी राशि एक लाख, 11 हजार करोड़ रखी गयी है. इसमें से 67 प्रतिशत राशि केवल यात्री सुविधा मद में खर्च किया जाना है और 96 हजार करोड़ की राशि रेलवे का दोहरीकरण के लिए तय किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त राशि वित्त वर्ष 2015-16 के लिए है. इस विकास राशि से सबसे ज्यादा रेल लाइन 1983 किलोमीटर का दोहरीकरण कर चालू की गयी है और 1375 किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जाना है.

यात्रियों के टिकट खरीदने के सुविधा के लिए सबसे तेज इंटरनेट बुकिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं ट्रेनों में नौ हजार से ज्यादा बायो शौचालय का इंतजाम किया गया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कटिहार में विद्युत इंजन व वर्क शॉप का कोई प्रस्ताव नहीं है. जबकि बरौनी में विद्युत इंजन वर्क शॉप का र्य शुरू हो गया है जबकि एनजेपी में विद्युत वर्क शॉप का कार्य प्रस्तावित है जो जल्द ही काम चालू हो जायेगा. मौके पर डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीइएन सी एसपी सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version