अभाविप ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
कटिहार. डीएस कॉलेज में बीएड कोर्स संचालन के लिए विभिन्न पदों के विरुद्ध हुए साक्षात्कार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐतराज जताया है. साक्षात्कार के दिन मंगलवार को परिषद कार्यकर्ताओं ने बहाली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्जुन भगत ने कहा कि जिस तरह समाचार पत्र में […]
कटिहार. डीएस कॉलेज में बीएड कोर्स संचालन के लिए विभिन्न पदों के विरुद्ध हुए साक्षात्कार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐतराज जताया है. साक्षात्कार के दिन मंगलवार को परिषद कार्यकर्ताओं ने बहाली प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अर्जुन भगत ने कहा कि जिस तरह समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यार्थी से आवेदन मांगा गया था. उसी तरह मेधा सूची प्रकाशित कर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति करनी चाहिए. अभ्यार्थी को मोबाइल व एसएमएस के जरिये साक्षात्कार ली गयी. इस अवसर पर परिषद की ओर से इससे संबंधित एक मांग पत्र भी प्रभारी प्रधानाचार्य को सौंपा है. मौके पर नगर मंत्री अनिश सिंह, कॉलेज अध्यक्ष शुभम राय, अतुल आनंद, बसंत कुशवाहा, राजेश भगत, संजीव मंडल, मनीष कुमार, अमित कुमार, अरूण कुमार मेहता, उपेंद्र महतो, गाजी आलम, बुलबुल कुमार, अमित राज, अमित मंडल, अखिलेश मंडल आदि मौजूद थे. इधर प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार झा ने सभी आरोपों को निराधार व तथ्य हीन बताया. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया पूर्व पारदर्शिता के साथ की जा रही है.