जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
समेली. प्रखंड मुख्यालय में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. समिति के समन्वयक हरि प्रसाद मंडल, दिवाकर रविदास, भूमि अधिकार मोरचा के अध्यक्ष नागेंद्र दास, सचिव उमाकांत मंडल, ग्राम इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रभारी सीओ ने कार्यक्रम में प्रखंड के प्रत्येक […]
समेली. प्रखंड मुख्यालय में प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. समिति के समन्वयक हरि प्रसाद मंडल, दिवाकर रविदास, भूमि अधिकार मोरचा के अध्यक्ष नागेंद्र दास, सचिव उमाकांत मंडल, ग्राम इकाई अध्यक्ष मनोज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रभारी सीओ ने कार्यक्रम में प्रखंड के प्रत्येक राजस्व ग्राम के महादलित व पिछड़ा वर्ग के बीच बांटी गयी भूमि का विवरण प्रस्तुत किया. क्रय नीति के तहत 199 महादलित परिवार व 39 लोगों को अभियान बसेरा के तहत दिया गया. कुल 247 लोगों के बीच भूमि का वितरण किया गया. सीओ ने बताया कि समिति द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच पूरी कर दी गयी है. अगले माह तक उसपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर 258 महादलित परिवारों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन सीओ को सौंपा गया. केशव कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. समिति के समन्वयक श्री मंडल ने बताया कि समुदाय विकास के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दलित महादलित व हाशिये पर खड़ी आबादी को भूमि अधिकारी सुनिश्चित कराकर मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है.