मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
कटिहार . जनधिकार मोरचा की ओर से भ्रष्ट चिकित्सकों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला शहर के शहीद चौक पर दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता तौफिक अख्तर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदहाली और किसानों के आत्महत्या का सबसे बड़ा जिम्मेवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. किसानों के साथ हो […]
कटिहार . जनधिकार मोरचा की ओर से भ्रष्ट चिकित्सकों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला शहर के शहीद चौक पर दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता तौफिक अख्तर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदहाली और किसानों के आत्महत्या का सबसे बड़ा जिम्मेवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर जनधिकार मोरचा जल्द ही जन आंदोलन करेगा. भगवान का दर्जा प्राप्त चिकित्सक भी गरीबों का शोषण कर रहे हैं. इसके लिए बड़ा आंदोलन करने की बात कही गयी. मौके पर भाई समसुद्दीन, सुनील भारती, सुनील यादव, रामनांद यादव, राजनरायण सिंह, अमित भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष टिंकू हसन खान, विक्की यादव, रिजवान अंसारी, मो नवाब ईकबाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.