बीएसएनएल की ब्रांड बैंड सेवा बाधित

कटिहार . बीएसएनएल सेवा जिले में हाथी का दांत साबित हो रहा है. कभी मोबाइल सेवा बाधित हो जाती है तो कभी ब्रांड बैंड सेवा फेल हो जाती है. ऐसे में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को बीएसएनएल का ब्रांड बैंड सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

कटिहार . बीएसएनएल सेवा जिले में हाथी का दांत साबित हो रहा है. कभी मोबाइल सेवा बाधित हो जाती है तो कभी ब्रांड बैंड सेवा फेल हो जाती है. ऐसे में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को बीएसएनएल का ब्रांड बैंड सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. यह स्थिति पूरे दिन बनी रही. जबकि ब्रांड बैंड सेवा एक दिन पहले ही ठीक हुई थी. इस तरह बार-बार ब्रांड बैंड सेवा खराब रहने की वजह से नेट यूज करने वाले उपभोक्ता दूसरे कंपनियों का थ्री जी सेवा लेने को बाध्य हो रहे हैं. सरकारी दूरसंचार सेवा की इतनी बदहाल स्थिति कटिहार में क्यों हो गयी यह बताने वाला भी कोई नहीं है. लोग प्रत्ये माह ब्रांड बैंड सेवा का बिल जरूर भर रहे हैं लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रांड बैंड सेवा के लिए बीसीएनएल को प्रत्येक माह देने जाने वाली पानी में ही जाने के समान है. आखिर बीएसएनएल सेवा की इतनी खराब स्थिति में पहुंचने क्या करन हो सकता है. जबकि दूसरी निजी कंपनियां बेहतर सेवा दे रही है. यह जानने के लिए बीएसएनएल कार्यालय में कई बार फोन किया गया लेकिन वहां फोन उठाने वाला तक कोई नहीं था.

Next Article

Exit mobile version