अखंड हरिनाम संर्कीतन का उद्घाटन किया
फोटो 4 कैप्सन-उद्घाटन करते कटिहार . बरारी प्रखंड के काबर स्थित काली मंदिर में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संर्कीतन का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन इंटक का प्रदेश महामंत्री अर्जुन यादव ने किया. 72 घंटे अष्टजाम में मेला का भी आयोजन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दुकान […]
फोटो 4 कैप्सन-उद्घाटन करते कटिहार . बरारी प्रखंड के काबर स्थित काली मंदिर में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संर्कीतन का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन इंटक का प्रदेश महामंत्री अर्जुन यादव ने किया. 72 घंटे अष्टजाम में मेला का भी आयोजन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दुकान लगाये हैं. उद्घाटन के मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष नेवी मंडल, यूनियन के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश महतो, प्रकाश हासदा, चंद्रशेखर मंडल, रीना देवी, मो इलयास, रामभजन मंडल, कोशन महतो, रमेश मंडल, टूनटून ठाकुर, रामबालक महतो, हरदियाल महतो, सिंह जी महतो, संजय ठाकुर, छोटे लाल मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.