एसबीपी विद्या बिहार के रिचा अग्रवाल बनी जोनल टॉपर

फोटो-50 से 61 तक कैप्सन-छात्र-छात्राओं की तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारसीबीएसइ 10 वीं के परीक्षा में एसबीपी विद्या बिहार के रिचा अग्रवाल ने 10 सीजीपीए में ए ग्रेड लाकर जोनल टॉपर पाकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है. वहीं विद्यालय के अन्य कई छात्रों ने भी 10 सीजीपीए पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

फोटो-50 से 61 तक कैप्सन-छात्र-छात्राओं की तस्वीर प्रतिनिधि, कटिहारसीबीएसइ 10 वीं के परीक्षा में एसबीपी विद्या बिहार के रिचा अग्रवाल ने 10 सीजीपीए में ए ग्रेड लाकर जोनल टॉपर पाकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है. वहीं विद्यालय के अन्य कई छात्रों ने भी 10 सीजीपीए पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 10 सीजीपीए में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं में मोनिजा अहसन, पलक अग्रवाल, फक्र तनज अख्तर, विवेक कुमार, आकाश राज, शशांक कुमार, शुभम कुमार झा, कुलदीप प्रमाणिक, सर्मिस्ठा, खुशबू कुमारी, राजेंद्र कुमार सिंह का नाम शामिल है. इस विद्यालय के कई छात्रों ने भी पिछले वर्ष भी 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया था. विद्यालय के निदेशक प्रशांत विक्रम ने छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है उसे आगे बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करें तथा जिनका रिजल्ट थोड़ा कमजोर हुआ है वे और ज्यादा मेहनत कर आगे की कक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने का प्रयास करें. विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है उन्होंने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह छात्र यहां से निकलकर कटिहार जिले का भी नाम रोशन करेगा.

Next Article

Exit mobile version