छात्रवृति राशि को लेकर एडीएम को आवेदन दिया
फोटो- 2 कैप्सन छात्रवृति राशि को लेकर एडीएम को आवेदन सौपने जाते छात्र कटिहार .छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर कुछ छात्रों ने शुक्रवार को एडीएम कटिहार को आवेदन दिया. आवेदन में छात्रों ने दर्शाया कि वह सभी बिहार सरकार वार्षिक छात्रवृत्ति सितंबर 2014 में ऑनलाइन किया था. ऑनलाइन आवेदन भरे आठ माह होने […]
फोटो- 2 कैप्सन छात्रवृति राशि को लेकर एडीएम को आवेदन सौपने जाते छात्र कटिहार .छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर कुछ छात्रों ने शुक्रवार को एडीएम कटिहार को आवेदन दिया. आवेदन में छात्रों ने दर्शाया कि वह सभी बिहार सरकार वार्षिक छात्रवृत्ति सितंबर 2014 में ऑनलाइन किया था. ऑनलाइन आवेदन भरे आठ माह होने को आया, लेकिन अबतक उन्हें छात्रवृत्ति राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर छात्र देवेश कुमार,संतोष कुमार, विपिन कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य छात्र डीएम को उक्त मामले को लेकर आवेदन देने पहुंचे. डीएम प्रकाश कुमार की अनुपस्थिति में एडीएम को आवेदन देकर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कराने की बात कही. छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से उसकी पढ़ाई अधर में लटक जायेगी. इस संदर्भ में एडीएम ने बच्चों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर छात्रवृत्ति राशि उन्हें दी जायेगी.