कार्यपालक सहायकों का बहाली को लेकर धरना

फोटो- 3 कैप्सन- धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक व एनएसयूआई के कुमार गौरव प्रतिनिधि,कटिहारकार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत अभ्यर्थी को बिना सूचना दिये हटाने को लेकर जिला वरीय उपसमाहर्ता के माध्यम से राज्यपाल को अपने दो सूत्री मांगों का आवेदन शुक्रवार को सौंपा. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 PM

फोटो- 3 कैप्सन- धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक व एनएसयूआई के कुमार गौरव प्रतिनिधि,कटिहारकार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत अभ्यर्थी को बिना सूचना दिये हटाने को लेकर जिला वरीय उपसमाहर्ता के माध्यम से राज्यपाल को अपने दो सूत्री मांगों का आवेदन शुक्रवार को सौंपा. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यपालक सहायक अपने दो सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. इस मौके पर एन एस यू आई के कुमार गौरव ने कहा कि कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजित अभ्यर्थियों को टुकड़ों में बांटकर चरणबद्ध ढंग से पद मुक्त साजिश के तहत किया गया है. श्री गौरव ने कहा कि बिहार पटना के पत्रांक 648 दिनांक 6 जून 2013 के आलोक में कार्यपालक सहायक के पैनल निर्णय के लिए प्राप्त आवेदनों में कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी थी जिसमें 138 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. छह माह काम के बाद उन्हें बिना किसी सूचना का हटा दिया गया. श्री गौरव ने कहा कि हटाये गये कार्यपालक सहायक की बहाली शीघ्र होनी चाहिए . धीरज कुमार,कृ ष्ण मुरारी, बबली कु मारी, सोनी कुमारी, रजनी कुमारी, गुड्डी कुमारी, नूतन कुमारी, गौतम कुमार, प्रीतम कुमार, दींपाकर, मिथलेश, दिलीप, राजीव रंजन, सूर्य कुमार, अरबाज आलम, मतिउर रहमान, संतोष यादव, विष्णुदेव, सुंधाशु सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version