फोटो- 32 कटाव क्षेत्र का जायजा लेते एसडीओ व अन्य -कनीय अभियंता को दिया आवश्यक निर्देशप्रतिनिधि,अमदाबादप्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह बाढ़ नियंत्रण सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कटाव क्षेत्र का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धन्नी टोला, मेघू टोला, झब्बू टोला, भोला मारी, लख्खी टोला आदि गांवों के समीप बीते वर्ष हुई कटाव का निरीक्षण कर एसडीओ श्री सिंह ने सहायक अभियंता श्री पासवान एवं मुके श कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है. वहीं कटाव स्पर से सटे करीब सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित उत्क्रमित विद्यालय धन्नी टोला का भी जायजा लिया. उक्त विद्यालय में बूथ संख्या 194 पर चर्चा किया. साथ ही भोला मारी गांव के समीप स्पर संख्या 42 व कमरूद्दीन टोला गांव के समीप स्पर संख्या 67 का जायजा लेकर अभियंतओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी कु मार रविंद्र नाथ, पारदियारा पंचायत के मुखिया मुसाफिर आलम, राजस्व कर्मचारी दिनेश सिंह, दीपनारायण साथी आदि लोग मौजूद थे.
एसडीओ ने कटाव क्षेत्र का जायजा लिया
फोटो- 32 कटाव क्षेत्र का जायजा लेते एसडीओ व अन्य -कनीय अभियंता को दिया आवश्यक निर्देशप्रतिनिधि,अमदाबादप्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह बाढ़ नियंत्रण सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कटाव क्षेत्र का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धन्नी टोला, मेघू टोला, झब्बू टोला, भोला मारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement