प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एसपी को दिया आवेदन
कटिहार . रौतारा थाना अंतर्गत चांपी गांव के मुस्तरा खातून पति मो जाकिर ने लोहे की ख्ंाती से जान मारने की नियत से प्रहार करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसपी को आवेदन दिया. अपने आवेदन में मुस्तरा खातून ने कही है कि बीते दिन पूर्व अपने घर में खाना बना रही […]
कटिहार . रौतारा थाना अंतर्गत चांपी गांव के मुस्तरा खातून पति मो जाकिर ने लोहे की ख्ंाती से जान मारने की नियत से प्रहार करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसपी को आवेदन दिया. अपने आवेदन में मुस्तरा खातून ने कही है कि बीते दिन पूर्व अपने घर में खाना बना रही थी उसी क्रम में अब्दूल मन्नान,हमीदा खातून ने अरवे हथियार से लैश होकर उसके घर में घुसक र मुस्तरा पर खंती से प्रहार कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों के मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य सेंटर रेफर कर दिया है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है.