98 एचआइवी पीडि़तों परवरिश योजना का मिला लाभ
कटिहार . एचआइवी व एड्स पीडि़त लोगों को उनके बच्चों की देखभाल के लिए परिवरिश योजना से जोड़ने की मुहिम चल रही है. अबतक 98 एचआइवी व एड्स पीडि़त लोगों को परवरिश योजना से जोड़ा गया है. इनके जिला एड्स बचाव एवं नियत्रंण इकाई के डीपीएम शौनिक प्रकाश ने बताया कि जिन 98 लोगों को […]
कटिहार . एचआइवी व एड्स पीडि़त लोगों को उनके बच्चों की देखभाल के लिए परिवरिश योजना से जोड़ने की मुहिम चल रही है. अबतक 98 एचआइवी व एड्स पीडि़त लोगों को परवरिश योजना से जोड़ा गया है. इनके जिला एड्स बचाव एवं नियत्रंण इकाई के डीपीएम शौनिक प्रकाश ने बताया कि जिन 98 लोगों को परवरिश योजना से जोड़ा गया है वह अपने बच्चों की बेहतर देखभाल करेंगे. उल्लेखनीय है कि 18 साल तक के अनाथ बच्चों के लिए सरकार ने परवरिश योजना शुरू की है. साथ ही वैसे बच्चों के माता- पिता को भी इस योजना से अच्छादित करने प्रावधान किया गया है. जो एचआइवी, एड्स, कुष्ठ रोग से ग्रसित हंै.