बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कटिहार . युवा शक्ति की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता तौशिक अख्तर ने किया. बैठक में प्रदेश महासचिव नैयर खान मौजुद थे. प्रदेश महासचिव ने कहा कि युवा शक्ति बाहर में अपनी पहचान साफ सुथरा व स्वच्छता को लेकर युवआों का झुकाव इस ओर बढ़ा है. जिला अध्यक्ष श्री अख्तर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

कटिहार . युवा शक्ति की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता तौशिक अख्तर ने किया. बैठक में प्रदेश महासचिव नैयर खान मौजुद थे. प्रदेश महासचिव ने कहा कि युवा शक्ति बाहर में अपनी पहचान साफ सुथरा व स्वच्छता को लेकर युवआों का झुकाव इस ओर बढ़ा है. जिला अध्यक्ष श्री अख्तर ने कहा कि एमएलसी के चुनाव में युवा शक्ति के आदर्श व विचारधारा पर खरा उतरेगी. वरिष्ठ नेता अमित भारती, प्रो सुनील भारती, भाई समसुद्दीन, सुनील यादव, मो सज्जाद आलम, टिंकू हसन खान, विक्की यादव, फैजान मंजर, विद्यानंद भगत, सोनू चौधरी, मंटू कुमार यादव, वकील दास, वकील यादव, मो इमरान, राकेश कुमार, विजय झा आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version