श्रम संसाधन मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास
फोटो-30 कैप्सन, सड़क ाक शिलान्यास करते मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी बारसोई . बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने प्रखंड के कदमगाछी पंचाायत के बेलगच्छी के पास रविवार को सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि उक्त सड़क के […]
फोटो-30 कैप्सन, सड़क ाक शिलान्यास करते मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी बारसोई . बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने प्रखंड के कदमगाछी पंचाायत के बेलगच्छी के पास रविवार को सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि उक्त सड़क के बनने का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था, जो आज पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र विकास तीव्र गति से हो रहा है. सुशासन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक प्रत्येक गांव में बिजली पहुंच जाने की संभावना है. संवेदक निकुंज बिहारी पाल ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना द्वारा बेलगाछी मोड़ से लुत्तीपुर बलरामपुर सीमा तक बनने वाले इस सड़क में तीन करोड़ की लागत आयेगी. वहीं संवेदक बबलु चंद राय ने कहा कि बटना से सुतातोड़ गंगा नदी से डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाने में 1.04 करोड़ की लागत आयेगी. मौके पर बीस सुत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, एसडीओ फिरोज अख्तर, मुखिया कैसरे हिंद आदि मौजूद थे.