पीडि़त परिजनों से मिले पूर्व उपमुख्यमंत्री
फोटो संख्या-31 पीडि़त परिजनों से मिलते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी फलका . बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को हथवारा पंचायत के दोगच्छी गांव महादलित टोला गांव पहुंच कर शुक्रवार की रात वज्रपात में मारे गये दो सगे भाई बहन के परिजनों से मिले. शोकाकुल परिवार से मिल कर दुख व संकट की […]
फोटो संख्या-31 पीडि़त परिजनों से मिलते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी फलका . बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को हथवारा पंचायत के दोगच्छी गांव महादलित टोला गांव पहुंच कर शुक्रवार की रात वज्रपात में मारे गये दो सगे भाई बहन के परिजनों से मिले. शोकाकुल परिवार से मिल कर दुख व संकट की घड़ी में सब्र करने की बात कही. वही वज्रपात से बची रविना कुमारी व अन्य दो बच्चे को दुलार व प्यार दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा आपके दुख की घड़ी में आपके साथ हंै. कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने पीडि़त परिवारों को संत्वना देते हुए कहा कि भगवान के आगे किसी का नहीं चलता. स्थानीय विधायक महेश पासवान ने कहा जब-जब आपके परिवार को हमारी जरूरत होगी, हम आपके साथ हैं. इस अवसर पर प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहा राय, फलका प्रखंड अध्यक्ष संजय झा, कोढ़ा अध्यक्ष रतेश्वर झा, भाजपा नेता रामनाथ पांडेय, बलराम साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.