profilePicture

पीडि़त को मिला आठ लाख का चेक

फोटो संख्या-32 कैप्सन-चेक प्रदान करते फलका . प्रखंड के दोगच्छी महादलित टोला के नागो ऋषि के घर पर वज्रपात होने से दो बच्चे की मौत होने पर रविवार को आपदा राहत कोष से आठ लाख का चेक मृतक के पिता नागो ऋषि के पिता को प्रदान किया गया. इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:05 PM

फोटो संख्या-32 कैप्सन-चेक प्रदान करते फलका . प्रखंड के दोगच्छी महादलित टोला के नागो ऋषि के घर पर वज्रपात होने से दो बच्चे की मौत होने पर रविवार को आपदा राहत कोष से आठ लाख का चेक मृतक के पिता नागो ऋषि के पिता को प्रदान किया गया. इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नजीर हुसैन, अंचलाधिकारी संजय कुमार सज्जन, सीआइ रंजन उपाध्याय, मुखिया पति देवउत्तम राम, समिति सदस्य मो हकीम, वार्ड सदस्य सिकंदर यादव उपस्थित थे. इस मौके पर स्थानीय जिप सदस्य श्री हुसैन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के सामने सब कुछ फेल है. इस दुख व संकट की घड़ी में धर्य बनाकर रहे. भगवान की यही मरजी थी. वही अंचलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आपके दुख में प्रशासन आपके साथ है. इस छोटी सी रकम देकर दो निनिहाली को वापसी तो नहीं कर सकता, लेकिन बचे तीनों बच्चों का अच्छे से परवरिश कर सकते हैं. वही समिति सदस्य मो हकीम ने बिहार सरकार द्वारा आपदा राहत से दूसरे दिन मुआवजा की राशि मिलने पर सरकार को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राहत कोष से मुआवजा मिलने से अत्यंत नागो ऋषि को राहत मिली है.

Next Article

Exit mobile version